दुमका में डांडिया प्रोग्राम के बहाने युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तीन युवक हिरासत में
- Posted on October 4, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 457 Views
-bCH4UBZqyU.jpg)
Dumka: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक युवती को स्टेज प्रोग्राम, विशेष रूप से डांडिया कार्यक्रम में प्रदर्शन के बहाने बुलाकर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना 28 सितंबर को हुई थी, जिसके छह दिन बाद पीड़िता ने हंसडीहा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
घटना का विवरण
पीड़िता, जो देवघर में किराए के मकान में रहकर स्टेज कार्यक्रमों से अपना गुजारा करती है, ने पुलिस को बताया कि सौरभ कुमार नामक एक युवक ने उसे 28 सितंबर को फोन करके हंसडीहा में डांडिया प्रोग्राम में प्रस्तुति देने के लिए बुलाया था. इसके बाद, सौरभ कुमार, राजन राज और पारस राज यादव नाम के तीन युवक एक सफेद रंग की कार से देवघर स्थित उसके कमरे पर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए.
हंसडीहा पहुंचने पर, जब युवती ने डांस करने वाली अन्य लड़कियों और कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में पूछा, तो सौरभ ने बताया कि सामने वाले घर में चार लड़कियों को ठहराया गया है. पीड़िता जब उस घर में पहुंची, तो वहां कोई और लड़की मौजूद नहीं थी, जिससे उसे एहसास हुआ कि तीनों युवकों ने उसे धोखा दिया है. इसके बाद, युवकों ने कथित तौर पर उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उन्होंने घटना का अश्लील वीडियो भी बनाया और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस की कार्रवाई
हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद ने जानकारी दी है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के आवेदन के आधार पर तीनों नामजद युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है.
Write a Response