झारखंड विधानसभा में पेश हुआ 1 लाख 45400 करोड़ का बजट, सीएम बोले : जन-जन की आकांक्षाओं का अबुआ बजट
- Posted on March 3, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 350 Views

रांची : झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45400 करोड़ का बजट पेश हुआ. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन के पटल पर बजट रखा. अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कहा कि झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपया विभिन्न मदों में बकाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार केंद्र से बकाया राशि की मांग कर रहे हैं. अगर राज्य का पैसा नहीं मिला तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्रांश मद की राशि भी राज्य को कम उपलब्ध कराई जा रही है. इससे राज्य सरकार को योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत हो रही है. इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद जदयू विधायक सरयू राय ने केंद्र पर बकाया राशि का मुद्दा उठाया था. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इसपर जवाब दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपना बकाया लेकर रहेंगे और डंके की चोट पर लेंगे. वहीं मंत्री योगेंद्र प्रसाद किस किस मद में कितना बकाया है इसकी जानकारी दी.
बजट झारखंड के समग्र विकास का रोडमैप : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का वीडियो शेयर कर कहा. ''आज अबुआ सरकार का बजट जन-जन की आकांक्षाओं और युवा झारखण्ड के सतत विकास के संकल्प के साथ जनता को समर्पित किया जा रहा है. यह बजट झारखण्ड के समग्र विकास का रोडमैप है''
खबर अपडेट हो रही है...
Write a Response