पटना में सीएम हाउस घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
- Posted on September 23, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 441 Views
-LfWgOft3uH.jpg)
Patna: पटना में सीएम हाउस का घेराव करने निकले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. कई मांगों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम से प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस की तरफ निकले थे. पुलिस-प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को राजापुर पुल के पास रोका, लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दिया और धरने पर बैठ गये. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. कार्यकर्ता लाठीचार्ज के बाद सड़क पर लेट गये. कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घसीटकर कंट्रोल वाहन में बैठाया.
राजापुर पुल के पास पटना पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग कर रोक दिया था. कार्यकर्ता वहां जमा होकर हंगामा करने लगे. कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गये. पुलिस ने उन्हें काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. उन्हें पीछे हटने को कहा गया, लेकिन वे अड़े रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, "वे हमें हिरासत में ले सकते हैं, हमारे खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उनकी 'चोरी' पकड़ में आ चुकी है. वे 'वोट चोर', 'नौकरी चोर' और 'भूमि चोर' हैं. वे देश को अडानी को बेच रहे हैं. हम उनकी चोरी को जारी नहीं रहने देंगे."“उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश की संपत्ति और संसाधनों को उद्योगपति अडानी को सौंप रही है. इस मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार जनता के भरोसे को बेच रही है.
Write a Response