काठ के रे नैया गंगा जी के पानी... नागालैंड की लड़की ने छठ गीत गाकर जीत लिया सबका दिल, देखें वीडियो

झारखंड-बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पर्व छठ के गीतों की गूंज नागालैंड की पहाड़ियों तक पहुंच गई है. नागालैंड की एक लड़की ने अपने छठ गीत से सबका दिल जीत लिया है. इंस्टाग्राम पर missy_chilii नाम की आईडी से शेयर हुआ छठ गीत करीब 7.5 लाख बार देखा गया है. छठ गीत का एक और वीडियो missy_chilii ने शेयर किया है, जिसे अबतक 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. यह वीडियो साबित करता है कि संगीत की कोई भाषा और सीमा नहीं होती, जब भाव सच्चे हों तो सुर अपने आप दिलों तक पहुंच जाते हैं. लड़की ने शालीनता से साड़ी पहनकर बेहद भावनात्मक अंदाज में भोजपुरी भाषा में छठ गीत गाया. उसके चेहरे पर सादगी और सुरों में भक्ति झलक रही है. आवाज भी इतनी मधुर है कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाए. नागालैंड की इस बेटी ने भोजपुरी में गाकर देश की एकता की मिसाल पेश की है और साथ ही ये भी दिखा दिया है कि भारतीय संस्कृति सच में कितनी विविध और एकजुट है. 

 

Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response