VIP की एनडीए में वापसी की तैयारी, मुकेश सहनी खेल रहे लुका छुपी!
- Posted on April 16, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 149 Views

Patna : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों में उथल-पुथल मची हुई है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन और तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका होगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के एक बयान के बाद कयास लगाए जा रहे है कि मुकेश सहनी एनडीए में आने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर है कि सहनी ने मंगलवार देर रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से गुप्त मुलाकात की है. यह भी बताया जा रहा है बीजेपी ने महागठबंधन छोड़ने के बदले मुकेश सहनी के सामने कुछ शर्तें रखी हैं. यदि वे इन शर्तों को स्वीकार करते हैं, तभी उन्हें NDA में शामिल किए जाने की संभावना है.
दिलीप जायसवाल का दावा
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि महागठबंधन में शामिल एक दल उनके साथ गठबंधन के लिए प्रयास कर रहा है. हालांकि उन्होंने खुलकर मुकेश सहनी का नाम नहीं लिया. जायसवाल ने कहा कि हमारे गठबंधन में पांच (बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी रामविलास, हम और आरएलएम) पांडव हैं. एक है महागठबंधन साथ गठबंधन में, जो हमारे यहां प्रयास कर रहे हैं. रात में लुका-छुपी खेल रहे हैं. वो महागठबंधन के मजबूत पार्टनर हैं. अगर उन्होंने सम्मानजनक तरीके से बात की तभी हम लोग विचार करेंगे.
महागठबंधन में सीटों की मांग पर नहीं बन रही सहमति
सियासी गलियारों में चर्चा है कि महागठबंधन में मुकेश सहनी की मांगों पर सहमति नहीं बन पा रही है। उन्हें कम सीटें दी जा रही है और इसे लेकर वीआईपी प्रमुख नाराज चल रहे हैं. गौरतलब है कि मुकेश सहनी ने हाल ही में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह कहा था कि हम 60 सीट पर चुनाव लड़ेंगे तब जाकर 40 से 50 पर जीत सकते हैं. हर हाल में 40 सीट पर जीतना है. निषाद समाज के आरक्षण की मांग तब ही पूरी हो सकती है जब कम से कम उनकी पार्टी के 40 विधायक रहेंगे.
Write a Response