बिहार के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी ने कम उम्र में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. महज 14 वर्ष की आयु में वैभव को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. इसके बाद वैभव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.
भारत सरकार द्वारा 5 से 18 वर्ष के बच्चों को असाधारण प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए दिए जाने वाले इस सर्वोच्च बाल सम्मान में वैभव को खेल श्रेणी में चुना गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनकी खेल प्रतिभा, अनुशासन और मेहनत की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई. समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पुरस्कार विजेताओं से संवाद किया और उन्हें भविष्य में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.
गौरतलब है कि यह सम्मान प्राप्त करने के लिए वैभव को एक कठिन निर्णय भी लेना पड़ा. वह इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में थे, लेकिन दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें टूर्नामेंट के शेष मैच छोड़ने पड़े. बावजूद इसके, राष्ट्रीय स्तर पर मिला यह सम्मान उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
वैभव सूर्यवंशी को यह पुरस्कार उनके हालिया रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 84 गेंदों में 190 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इतनी कम उम्र में घरेलू क्रिकेट में इस तरह का विशाल स्कोर बनाना एक दुर्लभ उपलब्धि मानी जा रही है, जिसे भारत सरकार ने भी विशेष रूप से सराहा है.


