केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार
- Posted on April 9, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 595 Views

Gaya: बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतका सुषमा देवी की हत्या का आरोप उनके पति रमेश पर लगा है. आरोपी पति फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ टांड़ की है. सुषमा कुमारी टेटुआ पंचायत की विकास मित्र थी. घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया. हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है.
14 साल पहले की थी अंतरजातीय शादी
मृतका सुषमा कुमारी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की रिश्तेदार में नातिन है. सुषमा ने 14 साल पहले रमेश सिंह नाम के व्यक्ति से अंतरजातीय शादी की थी. रमेश ने जब सुषमा को गोली मारी उस वक्त उसकी बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में थे. गोली चलने की आवाज सुनते ही सुषमा की बहन और बच्चे कमरे में गए तो देखा कि सुषमा कमरे में गिरी हुई है. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
मृतका की बहन पूनम कुमारी ने कहा कि बहनोई रमेश सिंह बाहर से आए थे. बाहर से आते ही घर में गए और सुषमा को कमरे में बंद कर गोली मार दी. हत्या के बाद वे फरार हो गये. गया एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद से मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
Write a Response