ED से बचने के लिए हेमंत सोरेन ने अनुराग गुप्ता से की अंडरहैंड डीलिंग: बाबूलाल मरांडी
- Posted on May 2, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 153 Views

Ranchi: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के रिटायरमेंट को लेकर प्रदेश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. केंद्र सरकार ने अनुराग गुप्ता को 30 अप्रैल को रिटायरमेंट देने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था. वहीं झारखंड सरकार ने फैसला लिया है कि गुप्ता पद पर बने रहेंगे और इसकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. इधर शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 1 मई से डीजीपी की नियुक्ति को अवैध बताया. कहा कि 2 दिनों से झारखंड प्रदेश डीजीपी विहीन है. झारखंड देश का पहला राज्य है जो बिना डीजी के चलता है. बाबूलाल ने कहा कि अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को रिटायर हो चुके हैं. अब अगर गुप्ता बतौर डीजी कोई भी फैसला पुलिस महकमे के लिए लेते हैं तो वो गैरकानूनी होगा. उन्होंने कहा कि आखिर अनुराग गुप्ता में ऐसी कौन सी खूबी है कि हेमंत सोरेन उन्हें गैरकानूनी तरीके से डीजीपी बनाकर रखे हुए हैं.
गुप्ता भ्रष्टाचार के आरोपी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अनुराग गुप्ता पर पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. बिहार के गया में उनपर धोखाधड़ी का केस दर्ज है. हेमंत सोरेन ने भी पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद गुप्ता को 26 महीने तक निलंबित रखा था, लेकिन अब अचानक हेमंत का गुप्ता के प्रति प्रेम बढ़ने का क्या कारण है. मरांडी ने कहा कि दरअसल हेमंत सोरेन और अनुराग गुप्ता के बीच अंडरहैंड डीलिंग हुई है. जिसमें हेमंत का कहना है कि आप करप्शन से हमें बचाओ और ईडी का साथ देने वालों को जेल में डालो.
दलाल करते हैं वसूली, हेमंत की जेब में जाता है पैसा
मरांडी ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा नियमावली 1958 के नियम 16(1) के तहत आईपीएस का कार्यकाल 60 वर्ष निर्धारित है. 30 अप्रैल 2025 को अनुराग गुप्ता रिटायर हो गये. भारत सरकार ने उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया और राज्य सरकार से कह दिया कि वे डीजी नहीं रह सकते. जब से गुप्ता डीजीपी बने है तब से राज्य में कोयला चोरी में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. वसूली के लिए दलाल लगा रखे हैं. ये लोग घूम-घूम कर दलाली करते हैं और वसूली का पैसे हेमंत सोरेन की जेब में भी जाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि जल्द से जल्द राज्य में नये डीजीपी की नियुक्ति करें.
Write a Response