सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं मर्डर हुआ... बाबूलाल मरांडी का पुलिस पर बड़ा आरोप
- Posted on August 13, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 248 Views
-nQC9iF0jHE.jpg)
Ranchi: सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किये हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे फेक एनकाउंटर बताया है. बाबूलाल ने कहा कि आदिवासी नेता को अपराधी बनाना हो या निर्दोष को दोषी साबित करना हो, पैसे लेकर जमीन पर कब्जा कराना हो या माफियाओं को सरेआम आतंक करने की खुली छूट देना हो, अपने शक के आधार पर किसी की आवाज को दबाने के लिए इनकाउंटर करना हो या खास वर्ग को छूट देकर आदिवासियों की हत्या करना कराना हो. इन सारे कार्यों का जिम्मा झारखंड पुलिस में अपराधी किस्म के कुछ लोगों ने अपने कंधे पर ले लिया है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में जिस तरह अपराधियों को शरण और संरक्षण देने वाली खुद अपराधी प्रवृत्ति का काम कुछ पुलिस वाले कर रहे है, उससे आम जनमानस के अलावा सत्ता विपक्ष में बैठे नेताओं और उनके सहयोगियों को भी हर दिन जान का खतरा लगा रहता है. संघर्ष करते-करते रास्ता भटक जाने वालों को भारत के क़ानून और न्याय व्यवस्था ने हमेशा मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर दिया है. लेकिन आज, ऐसी ही एक आवाज़ को हमेशा के लिए खामोश कर दिया गया.
मरांडी ने कहा कि झारखंड का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि एक जनसरोकारी सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर किया गया है वो भी किसी अपराधी द्वारा नहीं बल्कि वर्दी के भेष में छिपे कुछ कायरों और बुजदिलों द्वारा, जिन्हें डर है कि आदिवासियों की आवाज उनके कान का पर्दा न हिला दे, जिन्हें डर है कि आदिवासी राज्य में आदिवासी अपने हक अधिकार और संसाधन के लिए लड़ना न शुरू कर दें.
कहा कि झूठे मामलों में फंसाना, फर्जी केस दर्ज कर उत्पीड़न करना और लगातार दबाव बनाना, यही विरोध करने वालों से निपटने का रवैया हो गया है. सूर्या हांसदा की पत्नी और मां लगातार पुलिस पर आरोप लगा रही हैं, कि कैसे जानबूझकर उनके पति का, बेटे का मर्डर किया गया है. उनकी बस एक ही तो मांग है कि इस कृत्य की सीबीआई से जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके अफसरों को सीबीआई से ज्यादा डर लगता है तो हाईकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में मामले की जांच कराकर सच को सामने लायें.
Write a Response