दिल्ली-हावड़ा मेन रेल लाइन पर आरा के नजदीक देर रात सीमांचल एक्सप्रेस पर बदमाशों ने पथराव और फायरिंग की. चालीसवां पुल और जमीरा हॉल्ट के बीच चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया, जिसके बाद बदमाशों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान कम से कम तीन से चार राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. पथराव में ट्रेन की एक जनरल बोगी के शीशे टूट गए, हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.
करीब 25 मिनट तक रुकी रही ट्रेन
घटना रात करीब सवा एक से दो बजे के बीच की बताई जा रही है. पथराव और फायरिंग के कारण ट्रेन लगभग 25 मिनट तक मौके पर खड़ी रही. अचानक हुई घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और ट्रेन में दहशत का माहौल बन गया.
पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची
ट्रेन में सवार एस्कॉर्ट पार्टी और कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं. फायरिंग की आवाज से आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैल गई.
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, जांच शुरू
सूचना मिलने पर आरा सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह, रेल डीएसपी कंचन राज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार और आरा जीआरपी व आरपीएफ की प्रभारी थानाध्यक्ष जगरानी कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.
दस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर
इस मामले में ट्रेन में तैनात एस्कॉर्ट पार्टी के जवान संजीव कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाने में दस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रारंभिक जांच में घटना को अवैध शराब के धंधे से जुड़ा बताया जा रहा है.
झोले उतारने का आरोप, बदमाश फरार
बताया जा रहा है कि चेन पुलिंग के दौरान बदमाश ट्रेन से पांच से छह बड़े झोले उतारकर ले गए. टॉर्च जलाने पर एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों को देखकर बदमाशों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. बाद में जवानों द्वारा खदेड़े जाने पर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


