Jamshedpur: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की निर्मम हत्या और उसके बाद आरोपी द्वारा की गई आत्महत्या के मामले ने अब राजनीतिक और प्रशासनिक तूल पकड़ लिया है. इस प्रकरण में पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू की भूमिका पर सवाल उठने के बाद, एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है.
एसएसपी के निर्देशानुसार मनोज कुमार मुर्मू को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआई सन्नी टोप्पो को पोटका थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया है. यह कार्रवाई उस वायरल वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें मृतका के प्रेमी और हत्या के आरोपी गणेश मांझी ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए थे.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी गणेश मांझी ने अपनी प्रेमिका ज्योतिका हेंब्रम की गला रेतकर हत्या कर दी थी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली. आत्मघाती कदम उठाने से पहले गणेश ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में गणेश ने दावा किया कि उसे 14 दिसंबर को ज्योतिका और थाना प्रभारी मनोज मुर्मू के बीच अवैध संबंधों की जानकारी मिली थी. इसी शक और मानसिक तनाव के कारण उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में भारी आक्रोश है. परिजनों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि थाना प्रभारी को हटाना जांच की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया एक कदम है.
वर्तमान में पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता और हत्या के पीछे के अन्य संभावित कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है और प्रशासन ने निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया है.



