राजनेता तेज प्रताप यादव ने खेत में किया धान का रोपण
- Posted on August 2, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 13 Views

Bihar: तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से दूरी और परिवारिक मतभेद के बीच नए राजनीतिक अंदाज में कदम बढ़ाया है, जिसमें वे छात्रों और किसानों के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं और अब उन्होंने खेत में धान की रोपाई भी की।
शाहपुर के दौरे पर तेज प्रताप यादव खेत में उतरकर बने किसान
तेज प्रताप यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीली टोपी और हाफ पैंट में खेत में धान रोपते नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ महिलाएं परंपरागत तरीके से काम कर रही हैं।
जनता ने तेज प्रताप के खेत में काम करने के वीडियो पर दिए मिले-जुले जवाब
तेज प्रताप यादव का खेत में धान रोपते वीडियो वायरल हो रहा है। लोग उन्हें धरती से जुड़ा नेता बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे सियासी रणनीति मान रहे हैं। पीली टोपी पहनकर तेज प्रताप ने अपने नए राजनीतिक रुख का संकेत दिया है।
तेज प्रताप यादव के वीडियो में दिखा नई राजनीतिक दिशा का संकेत
तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से दूरी के बावजूद बिहार की राजनीति में सक्रियता दिखाई है और महुआ सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिससे उनकी नई राजनीतिक दिशा का संकेत मिलता है। उनके ठहराव, टोपी का रंग, और जनसंपर्क की शैली सब कुछ अब बदला हुआ है.
Write a Response