नीतीश कुमार ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, 20 नंवबर को लेंगे 10वीं बार सीएम पद की शपथ
- Posted on November 17, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 218 Views
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में नीतीश कुमार आज राजभवन पहुंचे और उन्होंने गवर्नर को इस्तीफा सौंपा. नयी विधानसभा के गठन से पहले बिहार राज्य सचिवालय में वर्तमान राज्य कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई. जिसमें विधानसभा को भंग करने और सरकार के इस्तीफे के एजेंडा पर मुहर लगा दी गयी. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
कैबिनेट की बैठक बुलाते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. नीतीश कुमार अपने आवास से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी के साथ निकले. बैठक सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई, जिसमें कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. यह बैठक नीतीश कुमार सरकार की अंतिम बैठक थी, इसलिए इसमें एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया. साथ ही कैबिनेट ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलने और आवश्यक संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करने का अधिकार दिया.
सूत्रों के मुताबिक 20 नवंबर को नई सरकार का गठन होगा. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान में नीतीश कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है. कड़ी सुरक्षा में पंडाल निर्माण और अन्य कार्य चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होंगे. वहीं बीजेपी और जेडीयू विधायक दल की बैठक कल होगी. एनडीए की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जायेगा.
Write a Response