JMM में शामिल हुईं नीरू शांति भगत, लोहरदगा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद दिया था आजसू से इस्तीफा

WINE 2-A - 2025-04-12T144113.459-EimZHc5aR5.jpg

Ranchi : झारखंड आंदोलनकारी, आजसू के संस्थापक सद्स्य और लोहरदगा से विधायक रहे कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत जेएमएम में शामिल हो गई हैं. शनिवार को अपने समर्थकों के साथ नीरू ने जेएमएम का दामन थामा. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने उन्हें पार्टी की सद्स्यता दिलाई. जेएमएम में शामिल होने के बाद नीरू शांति भगत ने कहा कि कमल किशोर भगत के सपनों को पूरा करने के लिए मुझे जेएमएम का दामन थामना पड़ा. अभी कई और बड़े चेहरे जेएमएम का दामन थामने वाले हैं. यह फेहरिस्त लंबी है.  उनके साथ आशुतोष सिंह भी जेएमएम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के लिए हम लोगों ने काफी संघर्ष किया लेकिन उसका फल हमें नहीं मिला इसलिए आज हेमंत सोरेन के प्रति आस्था रखते हुए घर वापसी कर रहा हूं.

12 दिसंबर को सीएम से मिली, 14 जनवरी को इस्तीफा

नीरू शांति भगत एक उपचुनाव और 2019 और 2024 में लोहरदगा विधाानसभा सीट से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा था. नीरू शांति भगत ने 14 जनवरी को ही आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले 12 दिसंबर 2024 को उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की थी. नीरू के इस्तीफा के बाद से उनके जेएमएम में शामिल होने की चर्चा थी. नीरू शांति भगत ने आरोप लगाया था कि पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ताओं के व्यवहार से उन्हें दुख पहुंचा है. 


नीरू ने सुदेश को दिया था सलाह

अपने इस्तीफे के पत्र में नीरू शांति भगत ने आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को लिखा था “एक छोटी सलाह देना चाहूंगी कि पार्टी के पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं को अपनी बोली- चाली, बात- व्यवहार और लेखन में शालीनता और सौम्यता लाने के लिए प्रशिक्षण अवश्य प्रदान करें. यह पार्टी के लिए हितकारी होगा. साथ ही झारखंड आंदोलन के इतिहास का प्रशिक्षण पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अवश्य देने की कृपा करें.’’

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response