महागठबंधन की बैठक से पहले मुकेश सहनी का बयान : तेजस्वी बनेंगे सीएम और मैं डिप्टी सीएम
- Posted on April 17, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 289 Views

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी दफ्तर में आज दोपहर 2 बजे से महागठबंधन के घटक दलों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. वहीं इस बैठक से पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से एनडीए में वापसी के कयासों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा. सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं सरकार में अच्छा काम कर रहा था, तो बीजेपी ने मेरे खिलाफ साजिश रची और मुझे सत्ता से बेदखल कर दिया. उन्होंने हमारे विधायकों को खरीदने की भी कोशिश की.
महागठबधन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता
वीआईपी प्रमुख ने एनडीए में जाने के सवाल पर कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ उनके समीकरण से महागठबंधन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर कोई असर नहीं पड़ता. कहा कि दिलीप जायसवाल से मेरे व्यक्तिगत संबंध हो सकते हैं, लेकिन महागठबंधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है. बीजेपी नेताओं ने एक बार गठबंधन के लिए हमारे सामने सिर झुकाया था, फिर भी हमने एनडीए के साथ समझौता नहीं किया.
एनडीए में जाने की अटकलों पर विराम
मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपने समाज को बचाना है और हम केवल उन्हीं का समर्थन करेंगे जो हमारे अधिकारों को सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मीडिया में भ्रामक बयान देकर "महागठबंधन" को विभाजित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं- कोई भी तेजस्वी यादव और मेरे बीच के बंधन को नहीं तोड़ सकता.
Write a Response