बिहार विधानसभा में मार्शल-विपक्षी विधायकों में धक्का-मुक्की... खड़े होकर ताली बजाने लगे नीतीश, स्पीकर बोले: ई काला-काला पहनकर क्यों आ गये?

Add a subheading (3)-OVLJxrTlK7.jpg

Patna : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर और बाहर जबरदस्त बवाल हुआ. विपक्षी विधायकों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ जोरदार हंगामा किया. काले कपड़े पहनकर और पोस्टर लहराकर सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अपील के बावजूद हंगामा जारी रहा. हंगामा के चलते 21 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. SIR के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य हाथों में पोस्टर लिए वेल में आ गए. विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं विपक्ष के विधायक मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठ गए, और SIR को वापस लेने की मांग उठाई. मार्शल ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की. इस दौरान मार्शल और विधायकों मे हल्की धक्का-मुक्की भी हुई.

स्पीकर नंदकशोर यादव ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की,विपक्षी विधायक सदन में खड़े होकर शोरगुल करने लगे. हंगामा कर रहे विधायक वेल में पहुंच गए नारेबाजी करने लगे. स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं. स्पीकर ने विपक्षी विधायकों से पूछा आपलोग काला-काला पहनकर क्यों आ गए हैं, अच्छा नहीं लग रहा है. उन्होंने नारेबाजी कर रहे विधायकों से कहा कि नारा लगाते-लगाते गला बझ जायेगा, चुनाव में नारा लगाना है, पहले ही बझ जायेगा. इसलिए आपलोग सीट पर बैठिए. 

इसके बाद विपक्षी हाथ में पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गये. स्पीकर ने विपक्षी विधायकों के हाथ से प्ले कार्ड छीनने का आदेश दिया. इसके बाद मार्शल ने सभी पोस्टर ले लिए. अब तो हंगामा और बढ़ गया. वेल में हंगामा कर रहे विधायकों ने रिपोर्टर टेबल को तोड़ने की कोशिश की. उधर विपक्ष की नारेबाजी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़े होकर ताली बजाई. हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर नंदकिशोर यादव को भी अंदर जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. वे मार्शल की मदद से अंदर गए. विपक्ष के सदस्यों का धरना-प्रदर्शन करीब 45 मिनट तक चला. जिसकी वजह से विधानसभा के अंदर सद्स्यों को जाने में दिक्कत हो रही थी. इंट्री के लिए विधानसभा का दूसरा गेट खोला गया और फिर इसके बाद विधानसभा के सदस्य सदन के अंदर एंट्री ले पाए. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response