आजादी के बाद देश में जितने लोग नहीं मरे उससे कई गुणा ज्यादा 2014 के बाद मरे, पटना में वोटर अधिकार रैली में दहाड़े हेमंत
- Posted on September 1, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 244 Views
-yrfEv99Lsv.jpg)
Patna: पटना में वोटर अधिकार रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोदी सरकार और बीजेपी पर खूब हमले किये. उन्होंने कहा कि ये जो वोट चोरी हो रही है वो किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश का वोट हैं. इसी वोट के माध्यम से देश और संविधान बचता और टूटता है. दुर्भाग्य से 2014 में कुछ चालाक-चतुर लोगों ने धनबल पर सत्ता हासिल किया है. 2014 से देश को तबाह किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जितने लोग इस भारतवर्ष में नहीं मरे, 2014 से लेकर अबतक उससे कई गुणा ज्यादा लोग मर चुके हैं.
जनप्रतिनिधियों को डराने का काम कर रहे
हेमंत ने कहा युगों युगों से देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों का शोषण होता आया है. एनडीए की सरकार फूट डालो शासन करो की नीति पर चल रही है. धनबल से सरकार को चला रही है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के जोर पर जनप्रतिनिधियों को डराने का काम हो रहा है. वोट चोरी को लेकर हेमंत ने कहा कि ये चोरी आज से नहीं चल रही है. राहुल गंधी ने इसपर बहुत पहले ही नजर गड़ा रखी थी. अंततोगत्वा वोट चोरी का सबूत मिल गया. उनका पर्दाफाश किया जा रहा है. इस राज्य देश के आदिवासी पिछड़ा दलित के लिए चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है. ये चुनाव सिर्फ बिहार को नहीं, बल्कि देश को बचाने का चुनाव होगा.
हम एकजुट होंगे तो ये कहीं नहीं टिकेंगे
हेमंत सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन इन षडयंत्रकारियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. कहा, मुझे भी कई दिनों तक जेल में डाल दिया. अगर लोकसभा चुनाव के वक्त जेल में डाला नहीं गया होता तो इन्हें लोकसभा में खाता नहीं खोलने देता. उन्होंने कहा बिहार के ऐतिहासिक धरती से ऐतिहासिक फैसले हुए हैं. राजनीतिक रास्ते तय हुए हैं. जब दलित-आदिवासी एकजुट होगा ये कहीं नहीं टिकेंगे.
फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में, विक्ट्री चाहिए बिहार में: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमले किये. कहा, मोदीजी फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में. बिहार की जनता उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानती है. नीतीश पर हमला करते हुए कहा, हमारे सीएम इतनी बार पल्टी मारे हैं कि दिमागे चकरा गया है. वे अचेत अवस्था में चले गये हैं. बिहार में इनका डबल इंजन का एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में चला गया है. हमें अपने वोट की रक्षा करनी है. बड़ी चालाकी से फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं. बिहार में गड़बड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है. इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है.
Write a Response