पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज... TRE-4 से पहले STET परीक्षा की कर रहे थे मांग
- Posted on August 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 312 Views
-N2lG7s720g.jpg)
Patna: पटना में प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. TRE-4 से पहले STET एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया. दरअसल बिहार में लंबे समय से लंबित स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) परीक्षा को लेकर छात्रों का गुस्सा फिर भड़क गया है. सोमवार को पटना कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. पटना कॉलेज से प्रदर्शन करते हुए निकले छात्रों को पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया और हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया.
प्रशासन द्वारा खदेड़े जाने पर अभ्यर्थियों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास तक पैदल मार्च करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार दो साल से परीक्षा टाल रही है, सिर्फ आश्वासन देकर उन्हें गुमराह कर रही है. अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोग STET की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि 2026 में ये परीक्षा होगी. जबकि दूसरी तरफ BPSC TRE-4 बहाली की बात हो रही है. BSEB के द्वारा कहा गया था कि साल में दो बार STET की परीक्षा होगी. लेकिन अब 2026 की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि हम वैकेंसी रहते हुए भी अप्लाई नहीं कर पाते हैं. इसलिए TRE-4 से पहले STET परीक्षा ली जाए.
इससे पहले 7 अगस्त को भी जेपी गोलंबर पर S-TET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. सैकड़ों अभ्यर्थी TRE-4 अभ्यर्थी इसी मांग को लेकर जेपी गोलंबर पर जुटे थे. छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और शिक्षा व्यवस्था को और खराब कर रही है. वे इस मुद्दे को पूरे राज्य में फैलाने की योजना बना रहे हैं.
Write a Response