विधानसभा चुनाव से पहले बिखरा लालू का कुनबा... तेजप्रताप की पार्टी के पोस्टर से लालू-राबड़ी आउट, रोहिणी पहले कर चुकी है दोनों को अनफॉलो
- Posted on September 26, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 531 Views
-IqRo9XMmgo.jpg)
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में दरार खुलकर सामने आ गई है. लालू का परिवार एक-एक कर बिखरता जा रहा है. पहले बड़े बेटे तेज प्रताप पार्टी और घर से निकाले गये, फिर लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी ने माता-पिता और भाई को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. तेजप्रताप पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद भी पिता और मां को भगवान बतकर उनके भक्त बने हुए थे, लेकिन अचानक उन्होंने अपने भगवान को अपनी पोस्टर से बाहर कर दिया. जिस तेजप्रताप ने 2021 में अपने पिता को सिर्फ 10 मिनट के लिए अपने घर बुलाने के लिए अनशन कर दिया था और उनके आने के बाद अनशन खत्म किया था उसी तेजप्रताप ने अपनी पार्टी के नए पोस्टर से लालू-राबड़ी की तस्वीर हटा दी है.
पोस्टर में सिर्फ 5 महापुरुष
आरजेडी से बाहर किए जाने के बाद तेजप्रताप ने अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' का ऐलान कर दिया है. जारी किए गए पार्टी के पोस्टर में ना उनके पिता लालू प्रसाद यादव हैं और ना मां राबड़ी देवी को जगह दी गई है. इस पोस्टर में सिर्फ पांच महापुरुषों की तस्वीरें हैं. जिसमें महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं. पोस्टर में तेजप्रताप की तस्वीर के साथ लिखा गया है- सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव. इसके अलावा पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेजप्रताप.
खुलकर नाराजगी जाहिर कर दी
तेजप्रताप यादव पार्टी से लंबे समय ये नाराज चल रहें हैं. लेकिन अब वो पूरी तरह से खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इससे पहले तेजप्रताप ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं अपनी राह खुद तय करूंगा. सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और बिहार के संपूर्ण बदलाव के लिए आगे बढ़ेंगे. अगर लोग हमें जनादेश देंगे तो हम राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. हम राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे.
Write a Response