JAC बोर्ड कल करेगा 10वीं का रिजल्ट जारी

images-Puf4zMOgLV.jpg

Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है. JAC मैट्रिक का रिजल्ट मंगलवार सुबह 11 बजे घोषित करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मैट्रिक की परीक्षा में 4.33 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक किया गया था. छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट के अलावा मैसेज SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे. एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को Result_JAC10_Roll Code_Roll Number लिखकर 56263 पर भेजना होगा.

ऐसे चेक करें जैक बोर्ड का रिजल्ट

•    आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं
•    होम पेज पर 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
•    अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
•    स्क्रीन पर प्रदर्शित अपना रिजल्ट देखें
•    भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response