गोली नहीं गाड़ी ने मारा... फेफड़ा फटने और कार्डियक अरेस्ट से गई जान, दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
- Posted on November 1, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 174 Views
Patna: मोकामा में जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत के मामले में बड़ा खुलासा है. दुलारचंद की मौत गोली लगने की वजह से नहीं बल्कि फेफड़े फटने और कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीछे से किसी भारी चीज से धक्का लगने के कारण दुलारचंद नीचे गिरे जिससे उनके सीने की कई हड्डियां टूट गई और फेफड़ा फट गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट केस की आइओ को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट को तीन डाक्टरों की मेडिकल टीम ने तैयार किया है, इन्हीं डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम की थी. उधर चुनाव आयोग ने भी इस मामले में पूरी रिपोर्ट डीजीपी से मांगी है.
मोकामा में तनाव जारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दुलारचंद के सीने पर किसी भारी वस्तु से दबाव डाला गया था, जिसके कारण उनके हृदय और फेफड़ों पर अत्यधिक दबाव पड़ा और हृदय गति रुक गई. इस दबाव के कारण उनकी मौत हुई. रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि दुलारचंद की एड़ी में गोली लगी थी, जो आर-पार हो गई थी. इसके साथ ही उनकी कई पसलियां भी टूटी मिली हैं. इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि पहले उन्हें पीटा गया फिर गाड़ी चढ़ा दी गई. उधर दुलारचंद यादव की हत्या से मोकामा में तनाव फैला हुआ है. पुलिस ने अबतक कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दो थानेदारों को निलंबित किया गया है.
हत्याकांड में चौथी प्राथमिकी दर्ज
दुलारचंद हत्याकांड में अब चौथी प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थक ने शुक्रवार देर रात पंडारक थाना में केस दर्ज कराया. इसमें तीन नामजद और पांच अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है, जबकि दुलारचंद हत्याकांड में पहले से ही कई थानों में तीन प्राथमिकी दर्ज हैं. शुक्रवार की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, पंडारक, मोकामा, हथिदह और बाढ़ थाना क्षेत्रों से दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है. अनंत सिंह के पक्ष से नौ और पियूष खेमे से 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है. ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा बलों की गश्ती भी बढ़ा दी गई है.
Write a Response