रांची के जेएससीए स्टेडियम में हुए इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच में विराट कोहली ने अपने शानदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया. स्टेडियम में कोहली के हजारों फैंस मौजूद थे, लेकिन महफिल लूट ली मिस्ट्री गर्ल रिया वर्मा और शोभित मुर्मू ने. सोशल मीडिया पर रिया वर्मा जमकर सर्च किया जा रहा है. वहीं विराट का दूसरा फैन शोभित मुर्मू जो स्टेडियम से ग्राउंड में छलांग लगाते हुए सीधे दौड़कर ग्राउंड में विराट के पास पहुंचता है और उनके पैरों पर गिर जाता है. सोशल मीडिया पर एक हसीना और एक दीवाने का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इन दोनों के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं.
विराट के पैर छूने वाला युवक है शोभित मुर्मू
सबसे पहले जानते हैं कोहली के दीवाने के बारे में. मैच के दौरान जैसे ही विराट कोहली ने शतक लगाया उसी दौरान स्टेडियम के विंग ए में बैठा एक फैन स्टैंड से मैदान में कूद गया. कूदने के बाद वो गिर भी गया, लेकिन उसने हार नहीं मानी. फिर उसने बाउंड्री के पास लगी होर्डिंग के ऊपर से छलांग लगा दी जहां दूसरी बार भी वह गिरा, लेकिन इस बार भी उसने हार नहीं मानी और लगातार दौड़ता हुआ विराट कोहली के पैरों में जाकर गिर गया. विराट ने उसे प्यार से उठाया उसी बीच ग्राउंड पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया और उसे वहां से बाहर ले गए. ग्राउंड से बाहर ले जाकर सुरक्षाकर्मी ने उसको पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने रातभर उसे थाने में रखा. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है और उसका नाम शोभित मुर्मू है. शोभित ने बताया कि वह रांची सिर्फ मैच देखने और विराट कोहली से मिलने आया था. चुकी शोभित पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था इसलिए पुलिस ने उसे छोड़ दिया और शायद वह अपने घर वेस्ट बंगाल लौट चुका है.
क्यूट रिएक्शन से मिस्ट्री गर्ल बनी रिया वर्मा
अब बात करते हैं मैच के दौरान अपने क्यूट रिएक्शन से सोशल मीडिया सेंसेसन बनी मिस्ट्री गर्ल के बारे में. विराट कोहली के शतक लगाते ही स्टैंड्स में बैठी एक खूबसूरत लड़की का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस 'मिस्ट्री गर्ल' की पहचान रिया वर्मा के रूप में हुई है. रिया वर्मा के जबरदस्त लुक और प्यारे अंदाज़ ने फैन्स का दिल जीत लिया. जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया, रिया ने खुशी से अपने गाल पर दोनों हाथ रख लिए. उनके इस 'क्यूट' रिएक्शन को फैन्स ने खूब पसंद किया और उन्हें मिस्ट्री गर्ल का टैग मिला. बता दें कि रिया वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वो एक यूट्यूबर हैं जिनके तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 25 लाख लोग फॉलो करते हैं. रिया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ ही गेमर और एक्टर हैं. इंस्टा पर वह बच्चू नाम से फेमस हैं. रिया का न सिर्फ रिएक्शन वायरल हो गया, बल्कि उनका मिनी स्कर्ट में स्टाइल भी कमाल का लगा. ड्यूल शेड वाली डेनिम स्कर्ट के साथ उन्होंने मैचिंग क्रॉप जैकेट वियर की, तो साथ में वाइट टैंक टॉप पहन लिया. जहां स्कर्ट में दिया पॉकेट वाला डिजाइन हो या फिर बेल्ट और स्लीव्स को फोल्ड करना. पूरा लुक साथ में निखरकर सामने आया. तभी तो उनकी एक झलक ही सारी लाइमलाइट लूट ले गई. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उस क्लिप को शेयर कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.



