MS Dhoni ने रांची में कैसे मनाया अपना 44वां Birthday, देखिये वीडियो

  • Posted on July 7, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 369 Views

Ranchi : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 44 साल के हो गये हैं. धोनी ने इस बार रांची में अपने दोस्तों के साथ अपना 44वां बर्थ डे मनाया उन्होंने अपने दोस्तों की मौजूदगी में चॉकलेट केक काटा और दोस्तों को खिलाया. वहीं धोनी को भी उनके दोस्तों ने केक खिलाया और चॉकलेट गिफ्ट में दिया. धोनी ने आज सबसे पहले सुबह-सुबह अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. उसके बाद से ही उनके करीबियों और शुभचिंतकों की ओर से उन्हें फोन पर बधाई संदेश देने का सिलसिला शुरू हो गया है. आमतौर पर धोनी अपने जन्मदिन को बहुत ही सादगी के साथ मनाना पसंद करते हैं. हर साल उनकी केक काटते हुए परिवार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है. आज सुबह से ही धोनी के रांची स्थित सिमलिया आवास के बाहर उनके फैंस की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.

सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

झारखंड को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी है. हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट किया “झारखंड के लाल Captain Cool Mahi को जन्मदिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं.

सचिन तेंदुलकर को देखकर खेलना शुरू किया

धोनी का पहला प्यार क्रिकेट नहीं था. स्कूल के दिनों में वो फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे, लेकिन एक दिन उनके स्पोर्ट्स टीचर ने उन्हें कहा- क्रिकेट टीम को विकेटकीपर चाहिए, ट्राय करोगे? और बस… वहीं से शुरू हुआ सफर, जो वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक जा पहुंचा. धोनी हमेशा कहते हैं कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. जब वे बचपन में क्रिकेट खेलते थे तो सचिन का पोस्टर बाजार से खरीदकर अपने घर की दीवार पर लगाते थे. धोनी ने क्रिकेट में आने से पहले रेलवे में टीटी की नौकरी की थी, लेकिन कुछ बड़ा करने की उनकी जिद्द ने उन्हें वह नौकरी छोड़ने को मजबूर किया और उन्होंने एक सफल कप्तान बनकर दिखाया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी ( टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल की पूरी दुनिया फैन है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (192) का भी रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के ही नाम है. टेस्ट में 38, वनडे में 120 और टी-20 में 34 बार स्टंप आउट किया है. महेंद्र सिंह धोनी को बाइक का काफी शौक है. जब उन्हें पहले इंटर्नशिप से पैसे मिले थे तो उन्होंने सबसे पहले सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी. आज उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी बाइक है. धोनी भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. 2011 में उन्हें 106वीं बटालियन (पैरा) में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया था. 

रेलवे में टीटीई की भी नौकरी की

7 जुलाई 1981 को धोनी का जन्म रांची में हुआ था. राजपूत परिवार में जन्मे एमएम धोनी के पिता का नाम पान सिंह और मां का नाम देवकी देवी है. धोनी अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. धोनी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई DAV जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, रांची) से पूरी की. इसी स्कूल में धोनी ने फुटबॉल, बैडमिंटन और फिर क्रिकेट में अपनी रूचि दिखाई, जो आगे जाकर उनके लिए लाइफ और करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. 12वीं बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद धोनी ने आगे की पढ़ाई के लिए रांची के St. Xavier’s College में एडमिशन ली, लेकिन क्रिकेट में व्यस्तता के चलते वह कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. धोनी के पास फॉर्मल यूनिवर्सिटी डिग्री नहीं है. हालांकि इंडियन क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने 2001 से 2003 तक  रेलवे में TTE की नौकरी की थी.

 
 
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response