सऊदी अरब में भीषण हादसा, मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत
- Posted on November 17, 2025
- देश-विदेश
- By Bawal News
- 167 Views
सऊदी अरब से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मक्का से मदीना की ओर जा रही एक बस गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि मुफ़्रिहात क्षेत्र के पास यह बस एक डीज़ल टैंकर से भिड़ गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. भीषण आग में लगभग 42 भारतीय उमरा यात्री जीवित जल गए. मृतकों में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं.
अधिकांश यात्री हैदराबाद के रहने वाले
हादसे में मारे गए अधिकतर लोग तेलंगाना के हैदराबाद से थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई, जबकि केवल बस चालक ही जीवित बच पाया. घटना सऊदी समयानुसार रात 11 बजे और भारतीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे हुई. हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिससे वे खुद को बचा नहीं पाए.
भारतीय दूतावास हर संभव मदद में जुटा - विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हादसे की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा का वाणिज्य दूतावास इस घटना से प्रभावित परिवारों और घायलों को हर तरह की सहायता प्रदान कर रहा है. एक्स पर अपनी पोस्ट में जयशंकर ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
स्थानीय प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पाने और यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास तुरंत शुरू कर दिया गया. गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की सटीक संख्या और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है.
Write a Response