हो दीनानाथ, केलवा के पात पर... शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरा है महापर्व छठ, देखिये वीडियो
- Posted on October 25, 2025
- धर्म-आस्था
- By Bawal News
- 207 Views
Chhath Puja: बिहार में छठ एक पर्व नहीं बल्कि एक इमोशन है और मशहूर दिवंगत भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के छठ गीतों के बिना मानों छठ पूजा अधूरी है. दिवाली के बाद जैसे ही छठ की तैयारी शुरू होती है तब हर घर, हर गली और हर घाट में जो आवाज सबसे पहले गूंजती है, वो शारदा सिन्हा की होती हैं. पिछले साल छठ के पहले शारदा सिन्हा का निधन हो गया, लेकिन उनकी आवाज अमर है. आज आपको बताते हैं कि छठ पर शारदा सिन्हा के टॉप 5 गाने कौन से हैं. जो छठ में न बजें ऐसा हो नहीं सकता. शारदा सिन्हा का हो दीनानाथ छठ गीत सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है जो हर साल छठ घरों से लेकर घाटों तक गूंजता है.
हो दीनानाथ...
शारदा सिन्हा ने कई छठ गीत गाए हैं, लेकिन उनका गीत हो दीनानाथ सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. वर्ष 1986 में शारदा सिन्हा ने यह गीत गाया था और आज भी यह हर घर और घाट पर छठ के मौके पर सुनने को मिलता है. यूट्यूब पर इस गाने को साढ़े पांच करोड़ लोग सुन चुके हैं.
केलवा के पात पर...
महापर्व छठ में शारदा सिन्हा का गाया गाना केलवा के पात पर... भी छठ पर सबसे ज्यादा बजने वाला गाना है. यह यूट्यूब पर अब तक के सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले गीतों में से एक है. इस गीत को शारदा सिन्हा ने 1986 में गाया था. आज भी इस गीत को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
पहिले पहिल छठी मैया...
शारदा सिन्हा का छठ गीत पहिले पहिल छठी मैया भी उन गीतों में शामिल है जो छठ के वक्त घर-घर और हर घाट में बजता है. यह गीत उन्होंने 2016 में गाया था. यह भी उनके बेहतरीन गीतों में गिना जाता है.
तोहे बड़का भैया हो...
ये छठ का सबसे प्रसिद्ध गीत है और यह गाना शारदा सिन्हा पर ही फिल्माया गया था. इस गाने को आज भी यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना और देखा जाता है.
छठी मैया अइतन आज...
इस गीत को रिलीज हुए दो दशक से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी इसे खूब देखा और सुना जाता है.
Write a Response