हेमंत सोरेन ने नितिन गडकरी को लिखी चिट्ठी, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन की तारीख बढ़ाने का आग्रह

  • Posted on July 2, 2025
  • By Bawal News
  • 74 Views
1001579729-wKgbzOlTwa.jpg

Ranchi: रांची के रातू रोड में बने एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 3 जुलाई को होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे, लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे. इसे लेकर हेमंत सोरेन ने नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. सोरेन ने कहा है कि उनके पिता शिबू सोरेन की तबीयत खराब है और वो पिछले कई दिनों से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी देखभाल के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली में ही मौजूद है, इसलिए वो इस उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद नहीं हो पाएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि उनकी इच्छा है कि वे कार्यक्रम में शामिल हो. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि अगर संभव हो तो उद्घाटन की तारीख को आगे बढ़ाएं.

 

नितिन गडकरी कल दोपहर करीब 3 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर NHAI को केंद्रीय मंत्रालय से अनुमति पत्र प्राप्त हो चुका है. इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, एनएचएआई के अधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे. 

 

बता दें कि कचहरी चौक से ओटीसी मैदान तक 4.1 किमी लंबे इस कॉरिडोर है, जिससे 45 मिनट का सफर महज 4 मिनट में तय किया जा सकेगा. उद्घाटन को लेकर ओटीसी मैदान में सभा के लिए विशाल हैंगर तैयार किया जा रहा है. मंच और सभा स्थल के निर्माण में दिन-रात कर्मी जुटे हुए हैं. उद्घाटन से पहले कॉरिडोर से जुड़े सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं के कामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response