हेमंत सोरेन आज पटना में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में होंगे शामिल, विपक्षी एकता का देंगे संदेश
- Posted on September 1, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 20 Views

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन सोमवार को पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे. यह आयोजन विपक्षी इंडिया गठबंधन की एकजुटता और साझा संघर्ष का बड़ा प्रतीक माना जा रहा है. झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
गठबंधन की रणनीति और सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा
हेमंत सोरेन के इस दौरे को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान इंडिया गठबंधन के तहत सीट बंटवारे को लेकर भी कुछ बातचीत हो सकती है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना में राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे और विपक्षी एकता का स्पष्ट संदेश देंगे.
वोटर अधिकार यात्रा
विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए खेमे में हलचल मचा दी है. सोमवार को पटना में यह यात्रा अपने समापन पर पहुंचेगी, जो एक बड़े राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन में तब्दील हो सकती है. इस ऐतिहासिक अवसर पर हेमंत सोरेन की उपस्थिति न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में विपक्ष की मजबूती का संकेत मानी जा रही है.
एसआईआर के खिलाफ विरोध और जनजागरण
विपक्ष का आरोप है कि एसआईआर (संभावित निष्क्रिय वोटर रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया चुनाव आयोग और भाजपा की संयुक्त साजिश है, जिसका मकसद गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, मजदूर, किसान और आदिवासी मतदाताओं को वोट देने के अधिकार से वंचित करना है. विपक्ष का कहना है कि अब जनता जागरूक हो चुकी है और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष कर रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही एसआईआर के खिलाफ झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित करवा चुके हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया था. इसी तरह बिहार में भी विपक्ष ने इस प्रक्रिया को गरीब वोटरों को हाशिए पर धकेलने की साजिश बताया है.
जनता देगी विपक्ष को जनादेश: विपक्ष को उम्मीद
झारखंड में हाल ही में हुए चुनावों में इंडिया गठबंधन को मिले जनसमर्थन के बाद विपक्ष को भरोसा है कि बिहार की जनता भी आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश देगी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो की भूमिका इस संघर्ष में अहम मानी जा रही है. विपक्ष का दावा है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के इस अभियान में झामुमो पूरी मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ खड़ा है. यह रैली सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मतदाता अधिकारों के लिए जनजागरण का एक बड़ा मंच बन गई है, जो आने वाले चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है.
Write a Response