Ranchi: मंगलवार को अरशद अंसारी की हत्या के विरोध में परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण धुर्वा थाना पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले ही अपराध की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों का कहना है कि सिठीयो बस्ती में जमीन माफिया और अपराधियों का लगातार जमावड़ा रहता है, जिसकी शिकायतें कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन पुलिस गंभीर नहीं दिखती.
मुख्य आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
सोमवार शाम धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठीयो बस्ती में अरशद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अरशद घर के बाहर आग ताप रहा था, तभी बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. परिजन और ग्रामीण उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए करीब 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
मृतक के भाई मो. जिलानी ने बताया कि अरशद पेंट-पुट्टी का काम करता था और किसी भी प्रकार के जमीन विवाद से उसका कोई लेना-देना नहीं था. जिलानी ने आरोप लगाया कि सिठीयो बस्ती के इबरार, संजय कोहड़ा और तौसीफ ने मिलकर अरशद की हत्या की है. ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और बस्ती में सक्रिय जमीन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

