Ranchi: राजधानी के कावेरी, द रासो और रुईन हाउस समेत 8 रेस्टोरेंट पर नगर निगम ने जुर्माना लगाया है. इसके अलावा 14 अन्य प्रतिष्ठानों पर भी जुर्माना ठोका गया है. इन सभी संस्थानों ने स्वच्छता मानकों का उल्लंघन किया है. नगर निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान इन संस्थानों का कचरा फैलाते हुए पाया है. कहीं संस्थान का कचरा सड़क पर फेंका गया था, तो कहीं गीला और सूखा कचरा एक साथ जमा किया गया था. एक नर्सिंग होम में मेडिकल वेस्ट को कचरे में मिला दिया गया था.नवंबर से अबतक कुल 77000 का जुर्माना विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगाया गया है. इनमें से 8 रेस्टोरेंट, 7 अपार्टमेंट, 1 हॉस्टल, 1 किचन शॉप और 5 मेस शामिल हैं.
किसपर कितना लगा जुर्माना
प्रतिष्ठान जुर्माना कारण
द रासो होटल 2000 खुले में कचरा फेंका
द रुईन हाउस 2000 खुले में कचरा फेंका
माउंटेन व्यू रिसॉर्ट 2000 खुले में कचरा फेंका
भारत घर रेस्टोरेंट 2000 खुले में कचरा फेंका
फूट कॉर्ट रेस्टोरेंट 2000 खुले में कचरा फेंका
काउन 7 रेस्टोरेंट 2000 खुले में कचरा फेंका
आरएफसी रेस्टोरेंट 2000 खुले में कचरा फेंका
कावेरी रेस्टोरेंट 2000 खुले में कचरा फेंका
रिम्स हॉस्टल 7 (मेस) 2000 खुले में कचरा फेंका
रिम्स हॉस्टल 8 (मेस) 2000 खुले में कचरा फेंका
विजन इंडिया मेस 5000 डस्टबिन नहीं रखा
वैष्णवी अपार्टमेंट 5000 गीला-सूखा कचरा अलग नहीं किया
कुजूर इनक्लेव 5000 गीला-सूखा कचरा अलग नहीं किया
नारायणी नर्सिंग होम 5000 मेडिकल वेस्ट को कचरे में मिलाया
रूद्राक्ष ग्रीन अपार्टमेंट 5000 गीला-सूखा कचरा अलग नहीं किया
एसजी एक्जोटिका 5000 गीला-सूखा कचरा अलग नहीं किया
गुलमोहर अपार्टमेंट 5000 गीला-सूखा कचरा अलग नहीं किया

