तेतुलिया मौजा के खाता नंबर 59 के फर्जीवाड़ा मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-बिहार के 15 ठिकानों पर ED की दबिश
- Posted on April 22, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 488 Views

Ranchi : बोकारो के तेतुलिया मौजा के खाता नंबर 59 और प्लॉट नंबर 450-426 के फर्जीवाड़ा के मामले में ईडी ने आज बोकारो, रांची समेत झारखंड-बिहार के 15 ठिकानों पर दबिश दी है. बोकारो DC, CO और फॉरेस्ट ऑफिस में भी ईडी की रेड पड़ी है. ईडी की टीम ने सुबह लालपुर के राजबीर कंस्ट्रक्शन के हरिओम टावर पर स्थित कार्यालय और कंपनी के ठिकानों, कांके और हटिया के विभिन्न इलाकों में कंपनी के दफ्तर और उससे जुड़े लोगों के आवास पर छापा मारा है. वहीं उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड किशोर किस्कू के घर, रैयत इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन के उकरीद स्थित घर, तेतुलिया में जमीन पर स्थित कार्यालय सहित अन्य जगहों पर रेड मारी जा रही है.
इन ठिकानों पर छापेमारी
जिन ठिकानों पर छापेमारी हुई है इनमें झारखंड के कारोबारी विमल अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल की कंपनी राजवीर कंस्ट्रक्शन भी शामिल है. रांची के लालपुर, बरियातू, हटिया आदि इलाकों में इससे जुड़े ठिकाने हैं, जहां ईडी की तलाशी चल रही है. उधर बिहार के बांका में राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विमल अग्रवाल के घर पर ईडी की टीम पहुंची. बौंसी बाजार निवासी राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक के डैम रोड स्थित आवास एवं कार्यालय पर ईडी ने छापेमारी शुरू की.
क्या है मामला
मामला बोकारो के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ वन भूमि का है. यह मामला 2022 में सामने आया था. पदाधिकारियों ने भू माफियाओं के साथ मिलकर एक कंपनी को वन विभाग की 74.38 एकड़ जमीन दे दी थी. यह धनबाद जिला प्रशासन के उस मामले से जुड़ा है, जिसमें साल 2013 में तेतुलिया मौजा के चास थाना के सर्वे प्लॉट नंबर- 426/450 की भूमि को वन विभाग की भूमि की जगह पुरानी परती के रूप में प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद जब महेंद्र कुमार मिश्र ने सीएनटी एक्ट की धारा-87 के तहत अपनी 10 डिसमिल जमीन के लिए बोकारो इस्पात परियोजना प्राधिकार भारत सरकार के खिलाफ वाद- 4330/2013 दायर किया था, लेकिन 2014 के बाद उन्होंने खुद को इस मामले से किनारे कर लिया.
Write a Response