रांची में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह और हेमंत रांची पहुंचे, 20 एजेंडों पर होगी चर्चा

  • Posted on July 10, 2025
  • By Bawal News
  • 160 Views
1001582950-LUnPucXUgk.jpg

Ranchi: राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी. बैठक की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुबह 11:00 बजे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक होगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल होने वाले हैं. इसके लिए भी दिल्ली से रांची पहुंच चुके हैं. बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में 20 एजेंडों पर चर्चा होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात 10:20 बजे रांची पहुंच गये हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. 

70 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में 4 पूर्वी राज्यों (झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल) से करीब 70 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है. वहीं बैठक के मद्देनजर रांची में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्य सचिव अलका तिवारी, प्रमुख सचिव (गृह) वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता के बैठक में शामिल होने की संभावना है. बिहार का प्रतिनिधित्व मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी कर सकते हैं. ओडिशा के प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री पार्वती पारिदा शामिल हो सकती हैं, जबकि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का प्रतिनिधित्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य कर सकती हैं.

बैठक में कब क्या होगा

11.00 बजे से बैठक शुरू होगी
11.05 से 11.15 के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भाषण
11.15 से 11.30 के बीच बिहार, पश्चिम बंगला, ओडिशा के सीएम या उनके प्रतिनिधियों का संबोधन
11.30 से 11.40 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन 
11.40 से 1.40 के बीच कार्यसूची पर बिंदूवार चर्चा
1.40 से 1.50 में राज्यों द्वारा श्रेष्ठ योजनाओं की प्रस्तुति 
1.50 में अमित शाह का समापन भाषण और हेमंत सोरेन का आभार प्रस्ताव 

1.36 लाख करोड़ बकाया का मुद्दा उठेगा

यह बैठक पूर्वी भारत के विकास और राज्यों के आपसी समन्वय को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. सुरक्षा, वित्तीय सहयोग और प्रशासनिक समन्वय जैसे विषयों पर गहन चर्चा की संभावना है. झारखंड अन्य मुद्दों के साथ कोल इंडिया जैसी सार्वजनिक उपक्रमों से 1.36 लाख करोड़ रुपए के बकाया का मुद्दा उठा सकता है. वहीं बैठक को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रांची पुलिस ने 10 जुलाई को बिरसा चौक और सुजाता चौक के बीच ऑटो-रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी यातायात परामर्श जारी किया है.

 

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response