कांग्रेस ने घेरा ईडी दफ्तर, बीजेपी बोली: हेमंत ने भी नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देकर लुटवाया है गरीबों का पैसा

WINE 2-A - 2025-04-16T180437.325-bCK0iGhJAk.jpg

Ranchi : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर दायर चार्जशीट के मामले के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में ईडी मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. रांची में भी कांग्रेसियों ने ईडी दफ्तर का घेराव किया और नारेबाजी की. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना-प्रदर्शन चला. उधर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कहा कि कांग्रेस नेशनल हेराल्ड मामले में चोरी के साथ सीनाजोरी कर रही है. हेमंत सरकार ने भी नेशनल हेराल्ड को खूब उपकृत किया है, करोड़ों रुपए के विज्ञापन दिये हैं.

बीजेपी लोकतंत्र-संविधान की हत्या कर रही: के राजू

ईडी दफ्तर के प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में लगातार लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर रही है. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को क्लीन चिट मिल चुकी है, लेकिन देश के कई राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की सक्रियता देख बीजेपी बौखला गयी है और ईडी के सहारे पार्टी को दबाने की कोशिश कर रही है. 

विपक्ष को कुचले का प्रयास कर रही सरकार: केशव महतो

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा केंद्र सरकार विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रही है, ताकि विपक्ष जन मुद्दों पर खामोश रहे और प्रधानमंत्री मोदी देश की संपत्ति अपने पूंजीपति मित्रों को बेचते रहें. देश के सभी भ्रष्टाचारियों को प्रधानमंत्री ने अपने दल में शामिल कर रखा है.

लोकतंत्र खत्म नहीं होने देंगे : प्रदीप यादव

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना पीएम और गृहमंत्री ओर से केवल एक राजनितिक बदला है. यादव ने कहा कि हम कल भी लड़े थे और आज भी लड़ेंगे, लेकिन लोकतंत्र को खत्म होने नहीं देंगे. 

हेमंत ने भी पैसे लुटवाए: बाबूलाल

उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है जिसे कई प्रकार की छूट मिलती हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टी किसी निजी संस्था को पार्टी का फंड नहीं दे सकती, यह पूरी तरह से गैर कानूनी है. कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को गांधी परिवार के हाथों में लाने के लिए एक कॉर्पोरेट षड्यन्त्र रचा. यंग इंडिया नाम की एक कंपनी बनाई गई जिसमें 38% हिस्सा सोनिया गांधी का और 38% राहुल गांधी का रखा गया. 9 करोड़ के इक्विटी शेयर इस कंपनी को ट्रांसफर किए गए. बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सरकार ने भी नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देकर झारखंड के गरीबों के पैसे को खूब लुटवाया है. करोड़ों के विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को हेमंत सरकार ने दिया है. उन्होंने मीडिया को 13 अगस्त 2023 और 21 जनवरी 2024 को झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के फोटो सहित छपे विज्ञापन का उल्लेख किया.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response