नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर में हाईकोर्ट के आदेश पर हुई बुलडोज़र कार्रवाई से प्रभावित परिवारों से मिलने मंगलवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे. गौरतलब है कि 26 नवंबर को यहां 8 मकानों को ढहा दिया गया था, और अब 5 दिसंबर को एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी के तहत 100 ग्रामीणों को नोटिस जारी किया गया है. मामला राजनीतिक रूप से तेजी से गर्माता दिख रहा है. पीड़ितों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव के तेवर काफी सख्त दिखाई दिए. उन्होंने स्पष्ट घोषणा की-“अगर 5 दिसंबर को बुलडोज़र चला, तो वह मेरी लाश पर से गुज़रेगा. उस दिन मैं यहीं रहूंगा. ”
पप्पू यादव ने कहा कि वे इस पूरे मसले को संसद में पुरजोर तरीके से उठाएंगे. साथ ही राज्य सरकार से मांग की कि-पिछले 65 वर्षों से बसे परिवारों को उजाड़ा न जाए, प्रत्येक परिवार को 5 डिसमिल जमीन दी जाए, घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, और गांव में सड़क, बिजली, आवास जैसी योजनाओं पर लगा सरकारी पैसा व्यर्थ न जाने दिया जाए. मौके पर मौजूद 8 प्रभावित परिवारों को उन्होंने 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की.
इसी दौरान औरंगाबाद में एक युवक को मात्र विधायक की फोटो स्टेटस पर लगाने पर गोली मारे जाने की घटना पर भी पप्पू यादव ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा-“सोचिए, बिहार किस दिशा में जा रहा है. डबल इंजन सरकार में गरीब और आम आदमी सुरक्षित नहीं है. अपराधी किसी जाति-धर्म का नहीं होता, लेकिन बिहार में जाति के आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. ”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा “अपराध खत्म कीजिए, हम आपके साथ हैं. लेकिन अगर राजनीति करेंगे, तो हम विरोध करेंगे. सिर्फ स्टेटस लगाने पर किसी युवक को गोली मार देना-यह बढ़ते अपराध की खतरनाक प्रवृत्ति है. ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए. ”

