चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने पर सीएम सख्त, CS सस्पेंड, स्वास्थ्य मंत्री से मांगा ब्लड बैंकों का ऑडिट रिपोर्ट
- Posted on October 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 100 Views
Ranchi: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित 7 बच्चों को HIV संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया. झारखंड हाईकोर्ट ने इसपर स्वत: संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सख्त कदम उठाये हैं. उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. साथ ही पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार की ओर से देने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमित बच्चों का पूरा इलाज भी राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लें, बर्दाश्त के काबिल नहीं ये घटना
इस मामले को लेकर सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को भी कड़ा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का संक्रमित होना अत्यंत पीड़ादायक है. स्वास्थ्य विभाग राज्य में स्थित सभी ब्लड बैंक का ऑडिट कराकर पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपने का काम करे. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लें. स्वास्थ्य प्रक्रिया में लचर व्यवस्था किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
क्या है मामला
यह मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब एक 7 साल के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के परिजनों ने अस्पताल के ब्लड बैंक पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बच्चे को 13 सितंबर को रक्त चढ़ाया गया था, लेकिन 18 अक्टूबर को फॉलो-अप जांच में एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट आई. परिजनों ने ब्लड बैंक तकनीशियन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शनिवार को रांची से पहुंची 5 सदस्यीय मेडिकल टीम ने जांच की, जिसमें 6 और थैलेसीमिया बच्चों के रिजल्ट HIV पॉजिटिव पाए गए. इन बच्चों को हर 15-30 दिनों में खून चढ़ाना पड़ता था.
Write a Response