चंदन मिश्रा हत्याकांड : शूटर्स ने शराब पीकर दागी थी 28 गोलियां, जुए में हारा 20 लाख तो बादशाह ने ली थी सुपारी
- Posted on July 24, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 325 Views
-3WMzpLaASx.jpg)
Patna : पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में कई नये खुलासे हुए हैं. पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसिफ रजा उर्फ बादशाह ने कई दो दिन कई राज उगले हैं. उसने बताया कि जुए में 20 लाख रुपये हार गया गया था. जिन लोगों ने उसे कर्ज दिया था वे अपने पैसे वापस मांग रहे थे. कर्ज के पैसे लौटाने के लिए उसने चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी नीशू खान के जरिये ली थी. नीशू को यह सुपारी शेरू सिंह ने दी थी. वहीं हत्या के लिए बक्सर से 10 हथियार बलवंत ने लाकर दिए थे. घटना वाले दिन समनपुरा में नीशू के घर पर तौसिफ और अन्य ने मिलकर शराब पार्टी की थी. इसके बाद सभी शूटर हत्या करने पारस अस्पताल पहुंचे थे.
बादशाह ने पुलिस को बताया कि 17 जुलाई की सुबह पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा पर हमला हुआ था. उस समय चंदन नशे की हालत में था. बादशाह ने पुलिस को बताया कि उसने अस्पताल में घुसने के लिए एक चाल चली थी. अस्पताल के एक कर्मचारी को बताया कि उसके चाचा, चंदन मिश्रा, अस्पताल में भर्ती हैं. कर्मचारी ने बिना किसी जांच के उसे और उसके साथियों को अंदर जाने दिया. कर्मचारी ने उसे कमरा नंबर 209 की जानकारी भी दे दी. इसके बाद सभी लोग कमरा नंबर 209 पहुंचे और बादशाह के साथ चार और शूटर बलवंत, रविरंजन, नीलेश और मोनू ने चंदन पर ताबड़तोड़ 28 गोलियां चलाईं. हत्या करने के बाद सभी सभी लोग मौके से फरार हो गये.
हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड गया जिले में उसकी बहन के घर से बरामद किए गए हैं. वारदात के बाद आरोपी कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में छिपे थे. इसी दौरान टीवी पर खुद की फुटेज देखकर तौसीफ ने अपना लुक बदल लिया था. उसने दाढ़ी और बाल कटवा लिए ताकि कोई उसे पहचान न सके, लेकिन फिर भी वह पकड़ा गया. वारदात को अंजाम देने के लिए दो चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था. इनमें से एक अपाचे बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है. दूसरी बाइक की तलाश अभी जारी है.
Write a Response