उपर कुरकुरे की पेटियां और नीचे शराब का जखीरा, ऐसे पकड़ा गया शराब सिंडिकेट का मास्टरमाइंड गोराई
- Posted on July 23, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 32 Views
-KuFlNjNYtH.jpg)
Ranchi: इंटर स्टेट शराब तस्करी सिंडिकेट का मास्टरमाइंड गणेश गोराई आखिरकार कानून की गिरफ्त में आ ही गया. उत्पाद विभाग की टीम ने गणेश गोराई सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वह गोवा से शराब की तस्करी कर झारखंड मंगवा रहा था और फिर उसे बिहार और अन्य राज्यों में सप्लाई कर रहा था. सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोराई गोवा जैसे राज्यों से शराब मंगवाकर अपने गोदाम में रिफिलिंग कर विभिन्न ब्रांडों की शराब तैयार कर रहा है. इसके बाद उत्पाद विभाग की एक पूरी टीम ने गोराई पर नजर रखना शुरू किया. टीम को सूचना मिली कि कुरकुरे और दूसरे स्नैक्स के ट्रक में 300 से ज्यादा पेटी अवैध शराब गोवा से गणेश के धुर्वा स्थित गोदाम में पहुंचने वाली है.
गणेश और ड्राइवर गिरफ्तार
यह जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने गोदाम के आसपास घेराबंदी कर दी, जबकि दूसरी टीम मांडर टोल प्लाजा के पास पहुंची और वहां चेकिंग के दौरान कुरकुरे लदे ट्रक को पकड़ा और ड्राइवर को कब्जे में लिया. फिर ड्राइवर से गणेश को फोन करवाया कि माल लेकर वह गोदाम पहुंच रहा है. यह सूचना मिलने के बाद जैसे ही गोराई गोदाम के पास पहुंचा उसे पकड़ लिया गया. मामले में गणेश और उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.
गोवा-हरियाणा से सस्ते दाम में मंगवाता था शराब
गोराई इंटर स्टेट शराब सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है. जिसकी तलाश लंबे अरसे से पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों को थी. गिरफ्तारी के बाद उसने उत्पाद विभाग को इंटर स्टेट शराब तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी है. गणेश के गोदाम में गोवा और हरियाण जैसे राज्यों से सस्ते दाम की शराब मंगवाई जाती थी और फिर उसे झारखंड में बिकने वाले महंगे ब्रांड के शराब की बोतलों में रिफिलिंग कर बाजार में खपाया जाता था.
Write a Response