लाठीचार्ज के विरोध में बोकारो बंद, प्रदर्शनकारियों ने 6 वाहनों को फूंका, डीसी ने BSL के GM को गिरफ्तार करने का दिया आदेश
- Posted on April 4, 2025
- By Bawal News
- 238 Views

Bokaro: बोकारो में CISF के लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोश भड़क गया है. अलग-अलग राजनीतिक संगठनों ने घटना के विरोध में आज बोकारो बंद बुलाया है. बंद के दौरान आक्रोशितों ने पांच बड़े वाहनों और एक बाइक को फूंक दिया, साथ ही बोकारो शहर के सभी चौक-चौराहे पर टायर जलाकर बंद करवा दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बोकारो जनरल हॉस्पिटल को जाम कर दिया. उन्होंने धमकी दी है कि यदि दोषी अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड नहीं किया गया, तो बीएसएल का उत्पादन पूरी तरह से ठप कर दिया जायेगा.
जांच कमेटी का गठन
उधर जिले की डीसी विजया जाधव ने विस्थापितों और सीआईएसएफ बलों के साथ हुए झड़प मामले में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. डीसी ने मामले को लेकर पदाधिकारियों के साथ देर रात बैठक की. साथ ही घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह सभी जांच चास की SDO प्रांजल के नेतृत्व में होगी. डीसी ने घटना की पूरी जिम्मेदारी BSL की मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल प्लांट हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
क्या है मामला
बोकारो जिले में गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया था. लाठीचार्ज में 1 व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है, जबकि कईं लोग घायल हुए हैं. बीएसएल विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले लोगों का एक समूह रोजगार सहित अपनी मांगों के समर्थन में बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के पास प्रदर्शन कर रहा था. आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारी प्लांट की ओर जा रहे कर्मचारियों को रोक रहे थे. वहां तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने उनसे कर्मचारियों को इस्पात प्लांट में प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह किया. जब प्रदर्शनकारियों ने उनकी बात नहीं मानी तो सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
Write a Response