जनता को सरकार के खिलाफ भड़काने के लिए बीजेपी कर रही फंडिंग, विधानसभा में हेमंत सोरेन का विपक्ष पर बड़ा आरोप
- Posted on August 28, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 334 Views
-ugfio4OnqA.jpg)
Ranchi: विधानसभा के पूरक मॉनसून सत्र के समापन भाषण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. कहा, बीजेपी इतनी गंदी राजनीति कर रही है कि अंदाजा नहीं लगा सकते. इन लोगों ने बैठकों में षडयंत्र रचे हैं. रांची में फ्लाओवर को लेकर राजनीतिक दुकानें खोली गई. अब रिम्स टू के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही है. राज्य की जनता को सरकार के खिलाफ करने के लिए ये लोग फंडिंग भी कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को ठगों की जमात बताते हुए संवैधानिक संस्थाओं को खरीदने का आरोप लगाया. कहा, विपक्ष के साथियों को देखकर चिंता और आश्चर्य होता है. विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है. सरकार के कार्य कैसे रोकें उसके लिए कानून के दरवाजे तक पहुंचते हैं. ऐसा लगता है कानून इनकी जेब में है. कई संवैधानिक संस्थाएं इनकी जेब में आ चुकी है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि सरकार अब पूरी मजबूती के साथ सत्ता में बैठी है. उसी ताकत के साथ आने वाले वक्त में काम करेंगे. राज्य के गरीब-आदिवासियों के हित में बेहतर काम करेंगे.
पता नहीं क्या करेंगे, केंद्र में इनकी सरकार है
हेमंत सोरेन ने कहा बीजेपी इस राज्य में विपक्ष में हैं, लेकिन देश में सबसे अधिक राज्यों में इनकी सरकार है. इनके राज्यों को देखें तो बीजेपी शासित राज्यों की स्थिति देखकर आश्चर्य होती है. वहां कमजोर वर्ग की स्थिति देखकर हैरानी होती है. ये लोग खुद को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं या देश को बनाना चाहते हैं. मुझे तो नहीं लगता कि देश विश्वगुरु बनने के राह में जा रहा है. इनके व्यापारी मित्र जरूर विश्वगुरु बनने की राह में जा रहे हैं. शिबू सोरेन को भारत रत्न देने के लिए सदन से प्रस्ताव पारित किया गया है. हमने तो पारित कर दिया है, लेकिन आने वाले वक्त में पता नहीं क्या करेंगे. केंद्र में इनकी सरकार है. ये जो बोलते हैं वो करते नहीं और जो नहीं बोलते हैं वो कर देते हैं.
ECI के साथ मिलकर लाखों वोट डिलीट करवा दिये
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने बिहार में इलेक्शन कमीशन के साथ मिलकर लाखों वोट डिलीट करवा दिया, लेकिन चुनाव आयोग पर कोई कार्रवाई नहीं. क्योंकि इन लोगों ने ऐसा कानून बना दिया है. जज भी अगर कोई गलती करता है तो उसपर महाभियोग लाया जाता है, लेकिन इलेक्शन कमीशन पर कोई कार्रवाई नहीं होता. बड़ी विचित्र हालत है. इनकी सोच बहुत घृणित है. दिखावे के लिए मीडिया में इवेंट मैनेजमेंट के जरिये ऐसे चित्रों का निर्माण करते हैं जिससे लोग हमेशा भ्रमित रहे. आधी आबादी तो बिल्कुल निरीह, कमजोर है. उसको जो दिखाया जाएगा वही सच मानते हैं.
PMO से होती है खदानों की मॉनिटरिंग
इस राज्य को लोग सोने की चिड़िया कहते हैं. इस राज्य ने देश को क्या-क्या नहीं दिया, लेकिन हमारी सरकार में महिलाओं को ढाई हजार रुपये महीना छोड़कर इस राज्य को मिला क्या. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मॉनिटरिंग होती है कि कोयला खदानों की नीलामी ठीक से हो रही या नहीं. आयरन ओर, बॉक्साइट खदानों का ऑक्शन समय पर हो रहा है या नहीं.
Write a Response