Bihar Election: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से रघुवर दास, अर्जुन मुंडा गायब, सिर्फ बाबूलाल मरांडी को मिली जगह

WhatsApp Image 2025-10-16 at 6.52.52 PM-77ntmLtcZZ.jpeg

Patna: बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. झारखंड से सिर्फ एक नेता बाबूलाल मरांडी को स्टार प्रचारक बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अर्जुन मुंडा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं हैं. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. 

BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नेता

बीजेपी स्टार प्रचार की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, हिमंता बिस्वा सरमा, मोहन यादव, रेखा गुप्ता, स्मृति ईरानी, केशव प्रसाद मौर्य, सी.आर. पाटिल, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, रेनू देवी, डॉ. प्रेम कुमार, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, सतीश चंद्र दुबे, राज भूषण चौधरी, अश्विनी कुमार चौबे, रवि शंकर प्रसाद, नंद किशोर यादव, राजीव प्रताप रूड़ी, डॉ. संजय जायसवाल, विनोद तावड़े, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप कुमार सिंह, गोपाल जी ठाकुर, जनक राम, पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव “निरहुआ” शामिल किये गये हैं. बीजेपी इन स्टार प्रचारकों को चुनावी रैलियों में मैदान में उतारेगी. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response