तमाड़ में मंईयां सम्मान योजना में बड़ी गड़बड़ी, 112 लाभुकों की राशि एक ही खाते में किया ट्रांसफर, FIR दर्ज

  • Posted on March 8, 2025
  • By Bawal News
  • 620 Views
WINE 2-A (61)-RDAqdxdU1A.jpg

Ranchi: मंईयां सम्मान योजना में एक बार फिर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. तमाड़ में एक सीएससी सेंटर से यह फर्जीवाड़ा किया गया है. आरोपी कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केन्द्र संचालक के भाई के साथ मिलकर 112 लाभुकों की सम्मान राशि एक ही बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया है. सत्यापन के दौरान मामला सामने आया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. 

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा

तमाड़ प्रखण्ड के पंडराजी गांव के कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केन्द्र संचालक के साथ मिलकर 112 आवेदकों के बैंक खाता को बदलकर सभी में एक ही बैंक खाता नंबर इनपुट कर दिया. प्रज्ञा केन्द्र संचालक कार्तिक पातर का भाई है.

अपात्र व्यक्ति हटवाएं योजना से नाम


रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि अपात्र व्यक्ति आवेदन देकर स्वयं मंईयां सम्मान योजना से अपना नाम हटायें वरना जिला प्रशासन कर्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

मंईयां सम्मान योजना की तीन किस्त एक साथ

वहीं झारखंड की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की बकाया 7500 रुपये महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करने का काम शुरू करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करके बताया कि सभी महिलाओं के खातों में 7500 रुपये भेजे जा रहे हैं. लिखा- ‘‘झारखंड में महिला दिवस पर राज्य की सभी मंईया को सम्मान राशि के पूरे 7500 रुपये सभी के बैंक खातों में पहुंच रही है. अब, होली के पावन पर्व पर, सभी मंईया अपने परिवार के साथ खुले मन से रंगों का आनंद ले सकती हैं और इस सम्मान राशि का उपयोग अपने परिवार की खुशियों को बढ़ाने में कर सकती हैं. मैं सभी राज्य की महिलाओं को नमन करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं’’

Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response