दूसरों का कॉल इग्नोर करने वाले बाबूलाल मरांडी अपना कॉल रिसीव नहीं होने पर भड़के, देवघर एसपी ने 7 कॉल किया इग्नोर
- Posted on April 14, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 548 Views

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने देवघर एसपी को कई बार फोन किया, लेकिन एसपी ने उनका फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष भड़क गये और एसपी पर प्रोटोकॉल की अवमानना का आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी आज अपना कॉल रिसीव नहीं होने पर बुरी तरह भड़क गये हैं, जबकि यही बाबूलाल मरांडी दूसरों के कॉल रिसीव नहीं करते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि मीडियाकर्मी बाबूलाल मरांडी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर दर्जनों बार कॉल करके थक जाते हैं, लेकिन वे फोन रिसीव नहीं करते.
दरअसल सोमवार को किसी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी देवघर एसपी से बात करना चाहते थे. मरांडी के वरीय निजी सचिव राजेंद्र तिवारी ने अपने दोनों मोबाइल फोन से एसपी को दोपहर 1:45 बजे 3:11 तक 7 बार कॉल किया, लेकिन एसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया.
इस बीच राजेंद्र तिवारी ने एसपी के नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भेजते हुए लिखा कि बाबूलाल जी बात करना चाहते हैं इसके बावजूद कॉल बैक नहीं किया गया. फिर 3 बजे व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया फिर भी बात नहीं हुई. व्हाट्सअप देखने के बाद निजी सचिव ने सातवीं बार फोन किया लेकिन फिर भी कॉल रिसीव नहीं किया गया.
बीजेपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बाबूलाल मरांडी का फोन नहीं रिसीव करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. एसपी की कार्यशैली ठीक नहीं है. इसमें मनमानी और स्वच्छन्दता प्रदर्शित होती है. यह राज्य की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था की वास्तविकता को दर्शाता है.
Write a Response