कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश, 42 यात्रियों की मौत, 25 घायल, देखें वीडियो...
- Posted on December 25, 2024
- विदेश
- By Bawal News
- 307 Views
अजरबैजान एयरलाइंस की एक विमान कजाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश कर गई. इस दिल दहला देने वाले हादसे में 42 लोगों की मौत की सूचना है. हादसे से ठीक पहले विमान ने एयरपोर्ट के चारों तरफ कई चक्कर लगाए थे.
क्रिसमस के दिन एक बड़ी दुर्घटना से पूरी दुनिया शोक में है. यह दिल दहलाने वाली घटना हुई है कजाकिस्तान में, जहां अजरबैजान एयरलाइंस की एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 42 यात्रियों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. हादसा कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास हुआ. विमान ने अजरबैजान से रूस के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में 67 यात्री और पांच क्रू मेंबर शामिल थे. कजाकिस्तान के अधिकारियों ने 12 लोगों के बचने की जानकारी दी है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विमान लैंडिंग के वक्त जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई. हादसे के तुरंत बाद राहत-बचाव का काम शुरू किया गया.
एम्ब्रेयर 190 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
कजाख परिवहन मंत्रालय ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि बाकू-ग्रोजनी मार्ग पर चलने वाला अजरबैजान एयरलाइंस का विमान अक्ताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान की पहचान एम्ब्रेयर 190 के रूप में की गई।, जिसकी उड़ान संख्या J2-8243 थी. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक ग्रोजनी में खराब मौसम और घने कोहरे के कारण विमान को अक्ताउ की ओर मोड़ दिया गया था. दुर्भाग्य से आपातकालीन लैंडिंग के प्रयास के दौरान विमान अक्ताउ से लगभग 3 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा
रूस के विमानन प्राधिकरण ने प्राथमिक जांच में पक्षी से टक्कर की संभावना जताई है. जिससे पायलट को आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. घटनास्थल पर पहुंची आपातकालीन सेवाओं ने आग बुझाने और बचाव अभियान चलाने में तेजी दिखाई. बचाए गए 25 लोगों में से 22 को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रपति ने रद्द की रूस यात्रा
इस हादसे के बाद अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रूस की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया और तुरंत बाकू लौटने का निर्णय लिया. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Write a Response