


बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के संस्थापक विजय माल्या की लंदन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अपने जन्मदिन से पहले पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच भारत में किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व कर्मचारियों को लंबे समय से लंबित बकाए का भुगतान किया गया है.
नए साल की शुरुआत में आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिल सकती है. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2026 से सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने की घोषणा की है.
असम में रैली के दौरान PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष SIR प्रक्रिया को रोककर घुसपैठियों के हित साध रहा है. पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर में अब हिंसा नहीं, 4G-5G, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और कनेक्टिविटी का नया दौर शुरू हो चुका है और यह बदलाव रुकने वाला नहीं.
Get the latest sports news from NewsSite about world, sports and politics.
