मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में पूर्ण शराबबंदी की सच्चाई एक बार फिर उजागर हो गई है. पावापुरी थाना क्षेत्र के साईडीह गांव से सामने आया एक वीडियो पूरे सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक खुले आसमान के नीचे सरेआम शराब का सेवन करते दिख रहे हैं. शराबबंदी वाले राज्य में युवकों की यह ओपन बार पार्टी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले में जनाक्रोश बढ़ गया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री के ही जिले में शराबबंदी की यह हालत है, तो फिर बाकी जिलों में क्या हाल होगा.
सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे युवक सामान्य पार्टी करने वाले नहीं, बल्कि साइबर ठगी से जुड़े गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. दावा है कि ये युवक जीरोहा इलाके में साइबर फ्रॉड करते हैं और पैसे कमाने के बाद इस तरह की शराब पार्टी कर जमकर जश्न मनाते हैं. सूत्रों ने यह भी कहा कि अगर पुलिस इनके मोबाइल फोन जब्त करे, तो कई बड़े साइबर अपराधों के पर्दाफाश होने की संभावना है.
फिलहाल वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि की जा रही है. पावापुरी थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. युवकों की पहचान होने पर शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. साइबर ठगी के एंगल पर भी छानबीन की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ होगी. फिलहाल लगातार छापेमारी जारी है.
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में शराबबंदी सिर्फ दिखावे में है. उनका कहना है कि पुलिस-प्रशासन समय पर कार्रवाई करे तो इस तरह की खुलेआम शराब पार्टियों की हिम्मत कोई नहीं करेगा.

