बिहार के मुजफ्फरपुर में तड़के सुबह हुए एक हादसे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. माड़ीपुर के पास मोतिहारी की ओर जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन पर लदा एक ट्रक ओवरहेड इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट (OHE) के संपर्क में आ गया, जिससे ट्रक में आग लग गई. घटना के बाद OHE टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया और विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी, जिससे मुजफ्फरपुर जंक्शन से रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया.
जवानों ने खुद बुझाई आग, बड़ा हादसा टला
मिलिट्री स्पेशल ट्रेन में सवार जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया. हादसे में ट्रक को ढकने वाला तिरपाल और कुछ सामान ही जले हैं. करीब आधे घंटे तक मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी टीम, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गए. ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन (TRD) विभाग की टीम OHE की मरम्मत में जुटी हुई है. मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को डीजल इंजन लगाकर घटनास्थल से आगे सुरक्षित रवाना कर दिया गया है.
ट्रेन संचालन पर व्यापक असर
हादसे के चलते कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज इंटरसिटी और मुजफ्फरपुर–रक्सौल मेमू ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ही री-शेड्यूल किया गया है. कटिहार–अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर करीब 18 मिनट रोका गया, जिसके बाद सुबह सात बजे अप लाइन से रवाना किया गया. अन्य ट्रेनों को सोनपुर और समस्तीपुर मंडल में रोक-रोक कर चलाया जा रहा है.
यात्री परेशान, कारणों की जांच जारी
फिलहाल मुजफ्फरपुर जंक्शन से सभी दिशाओं में रेल परिचालन बाधित है. यात्री ट्रेनें प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर फंसी हुई हैं, जिससे कड़ाके की ठंड में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से अब तक इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. प्रारंभिक तौर पर OHE के अधिक झुकने को हादसे की संभावित वजह बताया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

