भारतीय घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 इस बार खासा चर्चा में है. इसकी वजह है टीम इंडिया के कई सुपरस्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी. 24 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुल 8 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से पहले ये खिलाड़ी शुरुआती राउंड में अपनी-अपनी राज्य टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
BCCI के निर्देश का असर, घरेलू क्रिकेट में लौटे स्टार
बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होने की स्थिति में खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य किया है. इसी फैसले के चलते कई सीनियर और नियमित भारतीय खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. इससे टूर्नामेंट को ‘वीआईपी’ टच मिल गया है और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.
इन 8 भारतीय सितारों पर रहेंगी नजरें
इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में जिन भारतीय स्टार खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि हुई है, उनमें शामिल हैं-विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह.
विराट कोहली 15 साल बाद खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी
विराट कोहली को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. दिल्ली अपने मुकाबले बेंगलुरु और अलुर में खेलेगी. विराट पहले दो मैच बेंगलुरु में खेलते नजर आएंगे. लिस्ट-ए क्रिकेट में विराट ने 342 मैचों में 57.34 की औसत से 15,999 रन बनाए हैं, जिसमें 57 शतक और 84 अर्धशतक शामिल हैं. करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट हालिया वनडे फॉर्म में जबरदस्त नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा.
रोहित शर्मा 7 साल बाद मैदान में उतरेंगे
रोहित शर्मा को मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में जगह मिली है, जहां शार्दुल ठाकुर टीम के कप्तान होंगे. रोहित करीब 7 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. रोहित ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 350 मैचों में 46.95 की औसत से 13,578 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है.
18 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में चार एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप शामिल हैं. एलीट ग्रुप में 8-8 टीमें जबकि प्लेट ग्रुप में 6 टीमें हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से इस बार विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच कई गुना बढ़ने की उम्मीद है.



