दिल्ली में मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये गये झारखंड के 25 बच्चे, लाये जा रहे वापस

WhatsApp Image 2025-03-27 at 13.54.38-QKnGYe3Ese.jpeg

Ranchi : दिल्ली में मानव तस्करों के चंगुल से झारखंड के 25 बच्चे मुक्त कराये गये हैं. इनमें से 18 गोड्डा और साहिबगंज जिले के हैं, जबकि सात नाबालिग खूंटी जिले के हैं. झारखंड सरकार इन बच्चों को वापस लाकर इन्हें पुनर्वासित करेगी. इन सभी बच्चों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है. ज्यादतर बच्चियों को एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र ने दिल्ली पुलिस और स्थानीय NGO के सहयोग से दिल्ली-एनसीआर से रेस्क्यू किया है.

एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र नई दिल्ली की नोडल ऑफिसर नचिकेता ने बताया कि साहिबगंज जिला के 2 मानव तस्कर पूनम मरांडी एवं ईश्वर तुरी को पकड़ने के दौरान इन सभी बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. ये बच्चे गुरुवार को सुरक्षित खूंटी CDPO अल्ताफ खान एवं साहेबगंज की CDPO पूनम कुमारी के नेतृत्व में रांची आ रहे हैं. 

एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र के राहुल सिंह और निर्मला खलखो ने बताया कि केंद्र का एक टोल फ्री नंबर 10582 है, जिसके जरिए झारखंड की तस्करी के शिकार बच्चों की सूचना प्राप्त होती है. इन रेस्क्यू किए गए बच्चियों की काउंसलिंग की जाएगी एवं उनके घर का एड्रेस निकाला जाएगा. संबंधित जिले के CDPO के माध्यम से बच्चों का होम वेरिफिकेशन कराया जाएगा. फिर इन बच्चों को साहिबगंज, गोड्डा, खूंटी, जिले के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा पुनर्वासित किया जाएगा.               

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response