बिहार में 5 साल में 1 करोड़ नौकरी/रोजगार, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 30 एजेंडों को मंजूरी

31_10_2023-bihar_employment_23569915_20324722-qSMQEE8BSM.jpeg

Patna : बिहार में अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां दी जाएगी. 2025-30 के दौरान 1 करोड़ नई नौकरी/रोजगार सृजन के लक्ष्य के निर्धारण की स्वीकृति पर कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगले पांच साल में बिहार में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे. यह फैसला राज्य में बेरोजगारी को कम करने और युवाओं को अवसर प्रदान करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इसके साथ ही कैबिनेट ने आज कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

ईख सेवा नियमावली 2025 को स्वीकृति

बिहार ईख सेवा नियमावली 2025 को को मंजूरी.

सरकारी सेवा में लापरवाही बरतने वाले 4 डॉक्टर बर्खास्त.

मतदाता सत्यापन सूची के कार्य में लगे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और सुपरवाइजरों को वार्षिक मानदेय के अतिरिक्त, ₹6,000 की एकमुश्त राशि दी जाएगी.

अनुदानित माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए ₹3 अरब 94 करोड़ की राशि स्वीकृत.

पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए ₹179.37 करोड़ और ₹21 करोड़ 15 लाख की अतिरिक्त राशि स्वीकृत.

बम निरोधक दस्ते के कर्मियों को अब उनके मूल वेतन का 30% प्रतिमाह जोखिम भत्ता के रूप में मिलेगा.

बिहार व्यवसायी दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना 2025' को स्वीकृति.

भागलपुर में गंगा पथ परियोजना (मरीन ड्राइव) को मंजूरी. सुल्तानगंज-भागलपुर-सबोर के बीच 40.80 किलोमीटर लंबा यह पथ बनेगा. निर्माण के लिए 4850 करोड़ स्वीकृत.

मुंगेर में गंगा पथ परियोजना मंजूरी. मुंगेर-बरियारपुर-घोरघट-सुल्तानगंज के बीच 42 किलोमीटर लंबा पथ बनेगा. 5120 करोड़ रुपए स्वीकृत.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response