ग्रामीण विकास विभाग नहीं मिलने से कार्यकर्ता नाराज, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के साथ बातचीत का वीडियो वायरल
- Posted on December 23, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 60 Views
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के समर्थक इन दिनों काफी नाराज है. कारण है कि इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास विभाग नहीं मिलना. रविवार को जामताड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री के साथ संवाद में कार्यकर्ताओं की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया.
रांची : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के समर्थक इन दिनों सीएम हेमंत सोरेन से काफी नाराज चल रहे हैं. ये हम नहीं बल्कि मंत्री इरफान अंसारी के सामने समर्थकों द्वारा की गई बातचीत में सामने आई है. इस बातचीत का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रविवार को जामताड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे थे. इसी बीच कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण विकास विभाग नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. इस नाराजगी ने राजनीतिक तापमान को गर्म कर दिया है. कार्यकर्ताओं का साफतौर पर कहना था कि मंत्री इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास मंत्रालय मिलना चाहिए था, जबकि वैसे विधायक को ग्रामीण विकास विभाग का जिम्मा दिया, जिसके पास 10 भूमिहार का वोट तक नहीं है.
नाराज कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला जलाने की कही बात
वहीं, एक अन्य कार्यकर्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पुतला जलाएंगे. कहा कि सीएम हेमंत सोरेन का भी पुतला जलाएंगे. इतना सुनते ही मंत्री डॉ. इरफान अंसारी कुर्सी से उठकर कहते हैं कि ये प्रॉब्लम यहां बोलियेगा या वहां बोलियेगा. यहां कहां बोलते हैं. वहां बोलिये जहां बोलना है. इस पर एक कार्यकर्ता ने कहा कि ठीक है हमलोग 28 दिसंबर को रांची में बोलेंगे. बता दें कि मंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा था. लेकिन, कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए तत्काल लाइव टेलिकास्ट को बंद कर दिया जाता है. वहीं, बाद में विवाद बढ़ने पर वीडियो को डिलीट भी कर दिया जाता है.
मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश : मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
इस पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का कहना है कि कुछ लोग छल कपट करके और मीडिया का सहारा लेकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास करते ही रहते हैं... अब तो बाज आए ये लोग.
Write a Response