अडाणी, संभल, मणिपुर और अंबेडकर पर हंगामे की भेंट चढ़ गया संसद का शीतकालीन सत्र

  • Posted on December 20, 2024
  • देश
  • By Bawal News
  • 152 Views

संसद की कार्यवाही अंतिम दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गई. लोकसभा में अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी को लेकर फिर बवाल मचा. जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

WhatsApp Image 2024-12-20 at 13.51.03-sSJJpaJ4VU.jpeg

नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. 25 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर सिर्फ हंगामा और हंगामा नजर आया. देश की जनता से जुड़े मुद्दे पीछे छूट गये. अडाणी, अंबेडकर, संभल और मणिपुर हिंसा के मुद्दे पूरे सत्र के दौरान छाये रहे. अंतिम दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप नहीं थमा. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को हुई घक्का-मुक्की की घटना को लेकर कहा कि संसद गेट पर प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. संसद की गरिमा सामूहिक जिम्मेदारी है. अंतिम दिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने सदन में अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद स्पीकर ने दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

 

एनडीए राहुल के आचरण से बेहद आक्रोशित : संसदीय कार्यमंत्री

 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है और आज सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो रही है. एनडीए सांसद कल राहुल गांधी के आचरण को लेकर बेहद ही आक्रोशित हैं. उन्होंने नागालैंड के सांसद का अपमान किया और इसके बाद दो सांसदों को घायल कर दिया.

 

यह सरकार डरी हुई है : प्रियंका गांधी

 

उधर संसद परिसर में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यह डरी हुई सरकार है, जो किसी भी विषय पर चर्चा करने से डरती है. सरकार को पता है कि अब अंबेडकर को लेकर उनकी सच्चाई सामने आ चुकी है, इसलिए यह लोग विपक्ष से डरे हुए हैं. वहीं राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार की हताशा को दर्शाता है. इसलिए वो राहुल पर झूठी एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं. राहुल गांधी कभी–भी किसी को धक्का नहीं दे सकते हैं.

 

पहले दिन से विपक्ष रहा हावी

 

शीतकालीन सत्र में कांग्रेस अडाणी, मणिपुर और संविधान को लेकर सत्ता पक्ष पर हावी रहा. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिये बयान से कांग्रेस को एक और नया मुद्दा मिल गया. इस मुद्दे पर करीब करीब हर विपक्षी दल ने कांग्रेस का साथ दिया. इसी कड़ी में संसद भवन में एनडीए और विपक्ष के कुछ सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. इसी धक्का मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को धक्का लगा जिससे वे गिर गए और उनके सिर पर चोट आयी है. पार्टी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल पर यही आरोप लगाए. इस घटना के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर खुद के खिलाफ मसल पावर दिखलाने का आरोप लगाया है. संसद में शीतकालीन सत्र के 19 दिनों के कार्यदिवस में ऐसा कोई नहीं निकला जिस दिन सदन में हंगामा न हुआ हो. कुल मिलाकर संसद में जनता के सर्वोधार से जुड़े किसी मुद्दे पर चर्चा न हो सकी.

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response