8 बजे लाइव आकर पीएम मोदी ने कहा : भारत बर्दाश्त नहीं करेगा न्यूक्लियर ब्लैकमेल, सटीक और निर्णायक प्रहार होगा, वॉर खत्म नहीं हुआ अभी स्थगित है

  • Posted on May 12, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 89 Views
WINE 2-A - 2025-05-12T203221.228-nxCgtUFXnW.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद पहली बार देश को संबोधित किया. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी ने कहा कि ये आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी. इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ. हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट दे दी. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है, हमारे बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. पीएम ने कहा कि अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. भारत सटिक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है, जब आतंकियों को अंतिम विदाई देना बड़े-बड़े अधिकारी पहुंचे थे. ये स्टेट स्पॉन्स्स टेररिज्म का सबूत है. 

मोदी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है. ये देश के कोटी-कोटी लोगों के भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की रात और 7 मई सुबह पूरी दूनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. भारत की सेना ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटिक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. जब देश एकजुट होता है. राष्ट्र सर्वोपरी होता है तो फौलादी फैसले लिये जाते हैं. परिणाम लाकर दिखाये जाते हैं. 

उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत के मिसाइलों, ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया. कहा कि  बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रही है. दुनिया में जितने बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिये. भारत ने 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिये. 

पीएम ने कहा कि आतंक के बहुत सारे आका कई दशकों से खुलेआम घूम रहे थे, जो पाकिस्तान में भारत के खिलाफ साजिश करते थे. उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया. भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया. आतंक पर भारत की कार्रवाई पर साथ देने के बजाए भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया. उसने हमारे स्कूलों, मंदिरों-मस्जिदों को निशाना बनाया. सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया. 

मोदी ने कहा कि दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गये. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया. भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने सटिकता के साथ हमला किया. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई की बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा. पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था. बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने डीजीएमओ से संपर्क किया. तबतक हम आतंक के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे. 

प्रधानमंत्री ने ने कहा कि पाकिस्तान के सीने में बसाये गये आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था. इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई. कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, तब भारत ने भी उसपर विचार किया. हमने भारत के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले समय में हम पाकिस्तान के कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है.

मोदी ने कहा कि भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट हैं. ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. एक नया पैमाना तय कर दिया है. पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से अपने शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां आतंकी की जड़ें निकलती है. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response